अपने वर्तमान विधायकों और मंत्रियों को लोकसभा चुनावों में नहीं उतारेगी AAP

आम आदमी पार्टी ने घोषणा की है कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में अपने विधायकों और मंत्रियों को नहीं उतारेगी. दिल्ली आप के अध्यक्ष गोपाल राय ने मंगलवार को ये जानकारी दी कि पार्टी इन लोकसभा चुनावों में अपने सिटिंग एमएलए और मंत्रियों को टिकट नहीं देगी. पत्रकारों की ओर से इस संबंध में सवाल पूछे जाने पर राय ने बताया कि पार्टी अपने विधायकों और मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारेगी. उन्होंने कहा, ‘हम अपने मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं देने जा रहे हैं. सभी लोग इच्छुक हैं, लेकिन हमें उन्हें टिकट नहीं देंगे.’

उन्होंने कहा, ‘फिलहाल हम लोग महाराष्ट्र में किसी सीट पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. अगर हमें लगा कि इससे बीजेपी को हराने में मदद मिलेगी तो पार्टी कुछ सीटों पर विचार कर सकती है.’

Related Articles

Back to top button