अगस्ता वेस्टलैंड: सीबीआई को मिली क्रिश्चियन मिशेल की 5 दिनों की कस्टडी

नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले क्रिश्चियन मिशेल को लंबी कवायद के बाद सीबीआई भारत लाने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। बुधवार को सीबीआई हेडक्वॉर्टन से क्रिश्चियन मिशेल को दिल्ली की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें 5 दिन की कस्टडी मिली है। सीबीआई की तरफ से वकील डीपी सिंह और क्रिश्चियन मिशेल की तरफ से वकील अल्जो के. जोसफ पेश।
आपको बता दें कि मिशेल को दुबई से मंगलवार रात दस बजकर 35 मिनट पर दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे। वहां से मिशेल को सीधे सीबीआई मुख्यालय ले गए। वहां रातभर मिशेल को सीबीआई हेडक्वार्टर में ही रखा गया।
यह ऑपरेशन बहुत गोपनीय रखा
मिशेल के प्रत्यर्पण की पूरी प्रक्रिया को बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया। इस ऑपरेशन का नाम यूनिकॉर्न रखा गया था, इसकी बागडोर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने स्वयं ही अपने हाथ में ले रखी थी। यह ऑपरेशन को इंटरपोल और सीआईडी ने मिलकर कायमयाबी तक पहुंचाया। मिशन को सफल बनाने के लिए डोभाल सीबीआई के प्रभारी निदेशक नागेश्वर राव के संपर्क में थे।

Related Articles

Back to top button