अगस्ता वेस्टलैंड: राजीव सक्सेना को 18 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा, कोर्ट ने मांगी मेडिकल रिपोर्ट

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए सह-आरोपी राजीव सक्सेना को 18 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सिर्फ इतना ही नहीं कोर्ट ने कल तक एम्स से राजीव सक्सेना की नई मेडिकल रिपोर्ट भी मांगी है. इसके अलावा इसी मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में क्रिश्चियन मिशेल की जमानत याचिका पर भी सुनवाई हुई. सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने पटियाला हाउस कोर्ट में अपने-अपने जवाब दाखिल किए. दोनों जांच एजेंसियों ने मिशेल की याचिका का कड़ा विरोध किया और कहा है कि उसकी याचिका खारिज की जानी चाहिए. इस मामले की अगली सुनवाई कल यानी 13 फरवरी को होगी.

राजीव सक्सेना को दुबई के पुलिस अधिकारियों ने पकड़ा था

चेन्नई हवाई अड्डे से पत्नी शिवानी सक्सेना को गिरफ्तार किया गया था

वहीं दिल्ली के सबसे प्रमुख लॉबीस्ट में से एक, तलवार 1990 के दशक से बिजनेस के साथ जुड़े हैं. जब नरसिम्हा राव सरकार ने उदारीकरण की प्रक्रिया शुरू की थी तब वह विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी के लिए आगे आए थे. ईडी ने दुबई में रहने वाले राजीव सक्सेना को इस मामले में कई बार तलब किया था और 2017 में चेन्नई हवाई अड्डे से उसकी पत्नी शिवानी सक्सेना को पूछताछ के लिए गिरफ्तार भी किया था. बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. ईडी का आरोप है कि सक्सेना, उसकी पत्नी और दुबई स्थित उसकी दो फर्मों ने धन शोधन किया है.

Related Articles

Back to top button