सोनिया ने सीटों के बंटवारे पर पवार से की चर्चा, सिंधिया से मुलाकात टली

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार ने मंगलवार को कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास स्थान 10 जनपथ पर उनसे मुलाकात की। इसमें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सीटों के बंटवारे पर चर्चा हुई। कहा जा रहा है कि विधानसभा की 288 में से 215 सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई। कांग्रेस 111 और एनसीपी 104 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बाकी 73 सीटों पर पेच फंसा हुआ है। हालांकि सोनिया और कांग्रेस के युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच आज होने वाली मुलाकात टल गई।

सिंधिया इस साल महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन हैं और महाराष्ट्र कांग्रेस की आज बैठक प्रस्तावित है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित करना है। कई कार्यकर्ता इस पद पर नियुक्ति के लिए सिंधिया की सिफारिश कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button