विधानसभा चुनाव 2018 : छत्तीसगढ़ में पहली बार जीतेगी कांग्रेस, दूसरी बार बनाएगी सरकार

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh elections 2018) में 15 साल के बाद बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. 2000 में बने इस राज्य में पहली बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत हासिल करने जा रही है. कांग्रेस छत्तीसगढ़ में दूसरी बार सरकार बनाएगी. इससे पहले जब 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन कर छत्तीसगढ़ बना था, उस समय कांग्रेस की सरकार बनी थी और अजित जोगी मुख्यमंत्री बने थे. छत्तीसगढ़ में पहली बार चुनाव 2003 में हुए. उन चुनावों में बीजेपी ने शानदार ढंग से जीत हासिल की थी.

उस समय रमन सिंह को सीएम बनाया गया था. तब से लेकर छत्तीसगढ़ में दो और चुनाव हुए. 2008 में और 2013 में. इन सभी चुनावों में बीजेपी ने कांग्रेस को करारी शिकस्त दी. लेकिन 2018 में आकर तस्वीर बदल गई. कांग्रेस ने बीजेपी को करीब करीब एकतरफा मुकाबले में बहुत पीछे छोड़ दिया है.

Related Articles

Back to top button