Home » मायावती ने कहा, लोकसभा चुनाव में जीत जन्मदिन का तोहफा होगा

मायावती ने कहा, लोकसभा चुनाव में जीत जन्मदिन का तोहफा होगा

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती का 63वां जन्मदिन आज लखनऊ और दिल्ली दोनों जगह मनाया जाएगा। इसके लिये पार्टी कार्यकर्ता व्यापक तैयारियों में जुटे हैं। राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार देर रात मायावती के घर पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी। दोनों नेता करीब एक घंटे तक साथ रहे। मायावती का जन्मदिन हर साल ‘जन कल्याणकारी दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है। 15 जनवरी को सुबह लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर जन्मदिन मनाया जाएगा। दोपहर बाद वह दिल्ली चली जाएंगी। वहां जन्मदिन समारोह में सहयोगी दलों के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।

-रक्षा सौदों पर कहना है कि खरीद फरोख्त के मामले में विपक्ष को साथ मे लेकर पारदर्शी नीति बनाये जिससे बोफोर्स या राफेल जैसे मामले न उठे और देश का नाम बदनाम न हो

-बीजेपी अब देवी देवताओं की जात बता रही है, मुसलमानो  की जुमे की नमाज़ पर विवाद पैदा कर रही है
-बीजेपी सरकार विरोधियो को फंसाने की कोशिश में है जिसका ताज़ा उदाहरण अखिलेश यादव है
-मायावती ने केंद्र सरकार के नोटबंदी और जीएसटी के फैसले पर उठाया सवाल।
-किसानों की कर्जमाफी के लिए एक राष्ट्रनीति बनाने की जरूरत
-मेरे जन्मदिन पर कार्यकर्ता अपनी हैसियत के अनुसार चंदा देते हैं, मैं सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करती हूं
-देश की जनता देश का पीएम तय करेगी
-गरीब, मजदूर एवं किसान विरोधी धन्ना सेठ की मानसिकता रखने वाली सरकारों की दाल गलने वाली नहीं है
-मध्य प्रदेश,राजिस्थान,छत्तीसगढ़ के चुनाव नतीज़ों से बीजेपी और कांग्रेस को सबक लेना चाहिए
-तीनो प्रदेशो में कांग्रेस सरकारों पर उंगली उठनी शुरू हो गई है
-किसान कर्ज माफी को लेकर लोग सवाल खड़े कर रहे है
-मेरा जन्मदिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाता है
-इस साल मेरा जन्मदिन ऐसे मौके पर मनाया जा रहा है जब लोकसभा चुनाव होने वाले है
-सपा बसपा का गठबंधन हुआ है जिससे पार्टियों की नींद उड़ी हुई है
-सपा बसपा के लोगो से अपील की गिले शिकवे भूलकर गठबंधन को जिताये, ये ही मेरे जन्मदिन का सबसे बड़ा तोहफा होगा

मायावती अखिलेश के बसपा सपा गठबंधन की घोषणा के बाद अब कयास लगाये जा रहे हैं कि जन्मदिन के अवसर पर वह सीटों के बंटवारे का ऐलान कर सकती हैं। गौरतलब है कि दो दिन पहले साझा संवाददाता सम्मेलन में मायावती ने सीटों के बंटवारे पर जल्दी घोषणा करने की बात कही थी। बसपा प्रमुख जन्मदिन के दिन सामान्य तौर पर अपने कार्यालय पर प्रदेश पदाधिकारियों और लखनऊ मंडल के पदाधिकारियों से मिलती हैं।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि बसपा के सहयोगी दलों सपा, जद(एस), छत्तीसगढ़ कांग्रेस, इनेलो, राजद, तृणमूल कांग्रेस सहित कई दलों के नेताओं को भी जन्मदिन में शामिल होने का न्योता दिया गया है। इन सभी दलों के नेताओं के दिल्ली में जुटने की संभावना को देखते हुए ही जन्मदिन लखनऊ के साथ-साथ दिल्ली में भी मनाने का फैसला लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती की संयुक्त रैलियों का कार्यक्रम भी तय हो चुका है। दोनों ही प्रत्येक मंडल में रैलियां करेंगे। बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन को लेकर शहर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई जगह पर उनके होर्डिंग और पोस्टर लगाये हैं जिसमें उनके जन्मदिन की बधाईयों के संदेश दिये गये हैं।

ई-पत्रिका

मनोरंजन

धर्म