जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया पाक ने

जम्मूः पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे अग्रिम इलाकों में मंगलवार को गोलीबारी की . अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है .अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा के साथ लगे खारी करमारा और गुलपुर में यह गोलीबारी की गई . सीमा की सुरक्षा कर रहे भारतीय सैनिकों ने इस गोलीबारी का जवाब दिया .

उन्होंने बताया कि गोलीबारी की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है .2003 में हुए संघर्षविराम समझौते का पालन करने और संयंम बरतने के लिए बार-बार आह्वान किए जाने के बावजूद, पाकिस्तान की ओर से पिछले साल अक्टूबर तक संघर्ष विराम उल्लंघन की 1600 घटनाएं हुईं.

2018 में कश्‍मीर में 257 आतंकी ढेर, पिछले एक दशक में आतंकवाद के खि‍लाफ सबसे ज्‍यादा कामयाबी
जम्मू- कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने सोमवार को कहा था कि 2018 में 257 आतंकी मारे गए. उन्होंने कहा कि सीमा पर चौकसी बढ़ाने और आंतरिक क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही 2019 में भी आतंक रोधी अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि इस साल राज्य में आतंकियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में 91 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button