कमलनाथ होंगे मध्‍य प्रदेश के 18वें मुख्‍यमंत्री, 17 दिसंबर को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर लेंगे शपथ

मध्यप्रदेश की जनता को अपना नया मुख्‍यमंत्री मिल गया है। गुरुवार रात भोपाल में विधायक दल की बैठक के बाद मध्‍य प्रदेश कांग्रेस के अध्‍यक्ष कमलनाथ को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। हालांकि कमल नाथ के नाम पर मुहर कल दोपहर दिल्‍ली में लगी, लेकिन विधायक दल की बैठक के बाद इसकी औपचारिक घोषणा की गई। नौ बार से छिंदवाड़ा से सांसद 72 वर्षीय कमल नाथ मध्‍य प्रदेश के 18वें मुख्‍यमंत्री होंगे।

मुख्‍यमंत्री के रूप में चुने जाने के बाद कमलनाथ ने कल रात घोषणा की कि शुक्रवार सुबह 10.30 बजे उन्‍होंने राज्‍यपाल से मिलने के लिए समय मांगा है। राज्‍यपाल से मुलाकात के बाद ही शपथ ग्रहण समारोह का एलान किया जाएगा। माना जा रहा है कि कमल नाथ 17 दिसंबर को मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। मुख्‍यमंत्री के साथ कितने कैबिनेट मंत्री शपथ लेंगे, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। विधानसभा चुनाव में राज्य की 230 सीटों में से कांग्रेस को 114 सीटें मिली है वहीं भाजपा को 109 सीट पर जीत मिली है। बसपा को दो और सपा को एक सीट मिली है।

Related Articles

Back to top button