Home » आज से दो दिनों के गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, पुलिस अफसरों के सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

आज से दो दिनों के गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, पुलिस अफसरों के सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद गुजरात में 21 और 22 दिसंबर को दो दिनों के दौरे पर है. इसके लिए आज यानी शुक्रवार को वडोदरा पहुंच चुके हैं. इस दौरे में वे राज्य के पुलिस अफसरों के सालाना सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. ये सम्मेलन केवड़िया में आयोजित होगा. इसके अलावा वे बीजेपी की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. एक अधिकारी ने बताया कि 20 दिसंबर से शुरू हो रहा DGPs/IGPs का अखिल भारतीय सम्मेलन नर्मदा जिले में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (सरदार पटेल की प्रतिमा) के पास आयोजित किए जाने का कार्यक्रम है.

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में 20 दिसंबर को इस तीन दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ हो चुका है. राज्य सरकार की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, मोदी इस सम्मेलन में 21 दिसंबर को हिस्सा लेंगे. एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि सम्मेलन का आयोजन स्थल 182 मीटर ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास बनाई गई एक ‘टेंट सिटी’ है.

भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने 31 अक्टूबर को किया था. यह मूर्ति 182 मीटर ऊंची है.

ई-पत्रिका

मनोरंजन

धर्म