अमित शाह ने कहा-कांग्रेस नहीं कर सकती है किसानों का भला

 

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि नागौर की भूमि ने पूरे देश को देशभक्ति और वीरता के संस्कार देने वाले रत्न जनने का काम दिया है, मैं इस पवित्र धरती को नमन करता हूं । किसान समृद्ध तो देश समृद्ध के नारे को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। हर परिस्थिति में किसानों के साथ खड़ा रहना भाजपा की सरकारों की प्रवृत्ति है। यह बात शाह ने सोमवार को नागौर में किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही।
शाह ने कहा कि एक समय था किसानों को यूरिया लेने के लिए लाठी खानी पड़ती थी और यूरिया की कालाबाजरी की जाती थी लेकिन मोदी सरकार ने यूरिया की नीम कोटिंग करके यूरिया की कालाबाजारी को बंद करके किसानों को यूरिया देने का काम किया है । एक समय था किसानों को यूरिया लेने के लिए लाठी खानी पड़ती थी और यूरिया की कालाबाजारी की जाती थी लेकिन मोदी सरकार ने यूरिया की नीम कोटिंग करके यूरिया की कालाबाजारी को बंद करके किसानों को यूरिया देने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि दुनिया जानती है, भाजपा और नरेन्द्र मोदी के नारे चुनावी नारे नहीं होते। हमें नारों को वास्तविकता में बदलना आता है। इसके लिए पसीना बहाने वाले नेताओं की फौज भाजपा के पास है।
शाह ने कहा कि क्या सचिन पायलट किसानों के कल्याण के लिए वसुंधरा राजे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह काम कर सकते हैं? कोई कांग्रेस नेता नहीं कर सकता । किसानों की आय दोगुना होनी चाहिए, केवल बीजेपी सरकार ही कर सकती है। कोई अन्य सरकार नहीं कर सकती।

Related Articles

Back to top button