Nayaab Singh Saini Oath Ceremony: नायाब सिंह सैनी दूसरी बार बने हरियाणा के CM, मंच पर PM मोदी-शाह-योगी के साथ NDA के तमाम नेता मौजूद
Nayaab Singh Saini Oath Ceremony: नायब सिंह सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. पंचकूला में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के अलावा बीजेपी के तमाम कद्दावर नेता मौजूद हैं
Nayaab Singh Saini Oath Ceremony: बीजेपी के लिए एतिहासिक दिन
यह शपथ ग्रहण हरियाणा के लिए ऐतिहासिक कार्यक्रम है क्योंकि हरियाणा में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बनी है. नायब सिंह सैनी के साथ 10 से 12 मंत्री मंत्री भी शपथ ले रहे हैं हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव हुए थे जिसमें बीजेपी ने 90 में से 48 सीटें जीतीं थी वहीं कांग्रेस ने 37 सीट पर जीत दर्ज की थी.
Nayaab Singh Saini Oath Ceremony: कैबिनेट में रखा गया है जातीय समीकरणों का ध्यान
नायब सिंह सैनी कैबिनेट को जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों के आधार पर संतुलित किया गया है: कैबिनेट में 2 दलित, 2 ब्राह्मण 2 जाट, 4 ओबीसी एक राजपूत और एक पंजाबी और एक बनिया पंजाबी होंगें.
पंजाबी: अनिल विज
दलित: कृष्ण लाल पंवार, कृष्ण कुमार बेदी
ब्राह्मण: अरविंद शर्मा, गौरव गौतम
जाट: श्रुति चौधरी, महिपाल ढांडा
ओबीसी: राव नरबीर सिंह, आरती राव, रणबीर सिंह गंगवा, राजेश नागर गुरजकर
बनिया: विपुल गोयल
राजपूत: श्याम सिंह राणा
Nayaab Singh Saini Oath Ceremony: तीन बार के विधायक रहे हैं सैनी
अंबाला के मिर्जापुर माजरा गांव के रहने वाले नायब सिंह सैनी ने यूपी के मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की थी. वह मूलरूप से कुरुक्षेत्र के गांव मंगोली जाटान के रहने वाले हैं.
दूसरी बार सीएम बनने जा रहे नायब सैनी के परिवार में 70 वर्षीय मां कुलवंत कौर, पत्नी सुमन सैनी के अलावा, एक बेटा अनिकेत और बेटी वंशिका हैं. उनका बेटा अनिकेत लॉ कर रहा है, जबकि बेटी वंशिका 12वीं की स्टूडेंट हैं. साल 2000 में सैनी नायब सैनी की शादी अंबाला के नारायणगढ़ के सैन माजरा गांव में हुई थी.
उनकी पत्नी का नाम सुमन है और वह भी राजनीति में सक्रिय हैं और चुनाव भी लड़ चुकी हैं. साल 2022 में सुमन ने भाजपा के टिकट पर जिला परिषद का चुनाव लड़ा था. हालांकि, वह जीत नहीं पाई थी. मौजूदा समय में वह भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं. नायब सैनी का एक भाई है, जिनका नाम चंदन है.
Omar Abdullah Oath Ceremony: उमर अब्दुला बने केंद्रशासित जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री, ली सीएम पद की शपथ
बताया जा रहा है कि नायब सैनी के पिता तेलुराम सैनी ने वर्ष 1962 में चीन और वर्ष 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में भाग लिया था. वह वर्ष 2005 में सेना से रिटायर हुए थे. हालांकि, इसी साल उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया था.
Nayaab Singh Saini Oath Ceremony: लगातार दूसरी बार बनेंगे सीएम
गौरतलब है कि नायब सैनी ने अपना पहला विधानसभा चुनाव 2009 में लड़ा था. लेकिन वह हार गए थे. 2014 में वह चुनाव जीते और मंत्री रहे थे. बाद में कुरुक्षेत्र से सांसद भी बने और फिर सीएम के पद तक पहुंचे. गुरुवार को वह दूसरी बार हरियाणा के सीएम बनने जा रहे हैं. उनसे पहले, मनोहर लाल खट्टर, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, ओम प्रकाश चौटाला, भजन लाल, बंसी लाल और राव बीरेंद्र सिंह सीएम रहे हैं.