बी प्राक के एलबम में शहनाज़ के साथ नजर आएंगे नवाजुद्दीन

Mumbai: एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और शहनाज गिल ने अपकमिंग ट्रैक ‘यार का सताया हुआ है’ का पोस्टर रविवार को लॉन्च किया है। उन्होंने पोस्टर को लॉन्च करते हुए जो कैप्शन दिया है उससे लगता है कि गाना प्यार और धोखे के बारे में है।

पोस्टर में एक्टर नवाजुद्दीन को नए लुक में देखा जा सकता है। यह पहली बार होगा जब दोनों स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। एक्टर नवाजुद्दीन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए इसे कैप्शन दिया, “मैं पागल हूं, और बहुत पागल, पर ये भी बात है कि दिल सच्चा है, छीन तो लेता तुझे सरेआम मैं, पर मसला ये है कि शौहर तेरा आदमी अच्छा है।”

नवाजुद्दीन का ‘यार का सताया हुआ है’ जोहराजबीं एल्बम का गाना है और इसे बी प्राक ने गाया है। गाना 3 जुलाई को रिलीज होगा। इससे पहले नवाजुद्दीन का पहला म्यूजिकल एल्बम ‘बारिश की जाए’ गाना भी धमाल मचा चुका था और उसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था।

इसके अलावा, नवाजुद्दीन के पास फिल्मों की एक दिलचस्प लाइनअप है, जिसमें नूरानी चेहरा, हड्डी और अदभुत शामिल हैं।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button