हंगामे के MCD स्थायी समिति सदस्यों के चुनाव के लिए वोटिंग शुरू

New Delhi: दिल्ली एमसीडी की स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। आज भी हंगामे के साथ बैठक की शुरुआत हुई। पार्षदों को मोबाइल और पेन ले जाने की इजाजत नहीं दी गई है।  इससे पहले 22 और 23 फरवरी की दरमियानी रात को एमसीडी की बैठक में अभूतपूर्व हंगामा हुआ था। हाथापाई और मारपीट के साथ ही एक दूसरे पर पानी की बोतलें फेंकी गई थी। हंगामे के चलते बैठक स्थगित करनी पड़ी थी। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (आप) पर अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाते हुए नए सिरे से मतदान कराने की मांग की है।

दरअसल, स्थायी समिति के चुनाव के लिए 47 पार्षदों ने वोट डाल दिये हैं। लेकिन ये पार्षद वोटिंग के दौरान अपने साथ मोबाइल लेकर गए थे। बीजेपी इसका विरोध कर रही है और दोबारा मतदान की मांग कर रही है। वहीं एमसीडी की मेयर शैली ओबरॉय ने कहा था कि दोबारा वोटिंग नहीं होगी। जिसके बाद हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था। अब आज फिर से सदन की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई। फिलहाल वोटिंग जारी है।

News Source Link:

 

Related Articles

Back to top button