अतीक को लेकर साबरमती के लिए रवाना हुआ पुलिस टीम का काफिला

Prayagraj: माफिया अतीक अहमद को यूपी पुलिस साबरमती जेल तक पहुंचाएगी. इसको लेकर वज्र वाहन तैयार हो गया है. इसमें भोजन-पानी भी रखा गया है और सुरक्षा कर्मी इसमें बैठ रहे हैं. इसके अलावा काफिला के अन्‍य वाहन भी तैयार हैं. अतीक को सुरक्षा कारणों से नैनी जेल परिसर में रखा गया था. उसे कुछ ही देर में यूपी पुलिस गुजरात लेकर जाएगी. उम्रकैद की सजा मिलने के बाद अतीक ने भी कोर्ट से आग्रह किया था कि उसे साबरमती जेल भेज दिया जाए. वहीं पुलिस का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने अतीक को साबरमती जेल में रखने का आदेश दिया था, इसलिए उसे अब वापस भेजा जा रहा है.

माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) को यूपी पुलिस वापस साबरमती जेल पहुंचाने के लिए तैयार है. वज्र वाहन को तैयार किया गया है. इसमें अतीक के अलावा पुलिस कर्मी भी होंगे. इसके साथ काफिले में पुलिस के अन्‍य वाहन होंगे. अतीक को सुरक्षा कारणों से नैनी जेल परिसर में रखा गया था. लेकिन कुछ ही देर में उसे गुजरात ले जाया जाएगा. उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद, उसके करीबी शौकत हनीफ, दिनेश पासी को जिला न्यायालय की एमपी एमएलए विशेष न्यायाधीश डॉक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. विशेष अदालत ने आईपीसी की धारा 364 ए के तहत दोषी करार दिया था. विशेष अदालत ने बाकी सभी आरोपियों को इस मामले में दोषमुक्त कर दिया है. अतीक को कोर्ट से वापस नैनी जेल पहुंचा गया था लेकिन आदेश न होने की वजह से अब उसे साबरमती जेल भेजा जा रहा है. वहीं उसके भाई अशरफ को बरेली और हनीफ को चित्रकूट जेल भेजा गया है.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button