देश के युवाओं और किसानों की है यात्रा -राहुल गांधी

Hariyana: कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा(India Jodo Yatra)  बुधवार को हरियाणा(Haryana) पहुंच गई है. यात्रा राजस्थान में अपना 15 दिनों का सफर पूरा कर सुबह हरियाणा पहुंची जहां नूंह के मुंडका बॉर्डर से राहुल ने यात्रा की शुरूआत की. इस मौके पर हरियाणा कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने यात्रा का स्वागत किया और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई में हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान और भूपेंद्र हुड्डा को यात्रा का फ्लैग सौंपा गया. वहीं इस दौरान राहुल गांधी ने संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर फिर हमला बोला. राहुल ने कहा कि यह मत सोचिए कि ये नई लड़ाई है, ये लड़ाई हजारों साल पुरानी है.

राहुल ने फिर दोहराया कि मुझसे बीजेपी के नेता पूछते हैं कि इस यात्रा की क्या जरूरत पड़ गई, मैंने उनको जवाब दिया है कि हम नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब भी यह लोग इस देश में नफरत फैलाने निकलते हैं तो हमारे विचारधारा के लोग मोहब्बत और प्यार फैलाना शुरू कर देते हैं.

बता दें कि हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं प्रशासन यात्रा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दे रहा है और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.

कोई भी शक्ति इस यात्रा को रोक नहीं सकती है

वहीं राहुल ने आगे कहा कि कोई भी शक्ति इस यात्रा को रोक नहीं सकती है, क्योंकि ये यात्रा कांग्रेस की नहीं है बल्कि देश के बेरोजगार युवाओं की, मजदूरों, छोटे दुकानदारों और किसानों की है. वहीं राहुल ने आगे कहा कि आज हजारों पढ़े लिखे युवा बेरोजगार हैं, जिसकी वजह देश के चार-पांच बड़े उद्योगपति हैं और जो वह चाहते हैं उन्हें मिलता है.

उन्होंने कहा कि आजकल कांग्रेस, बीजेपी, समाजवादी पार्टी इत्यादि के नेताओं और जनता के बीच में खाई बन गई है और नेता ऐसा सोचने लगे हैं कि जनता की बात सुनने की जरूरत नहीं है और घंटों भाषण देते हैं, हमने इसीलिए इस यात्रा से एक बदलाव लाने की कोशिश की है.

Related Articles

Back to top button