हिमाचल में पलट सकती है बाज़ी! कई सीटों पर बेहद कम वोटों का अंतर

शिमला. हिमाचल प्रदेश में शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. लेकिन फिलहाल रुझानों में कांग्रेस बहुमत के आगे निकल गई है. हालांकि कहा जा रहा है कि कई सीटों पर मार्जिन बेहद कम है. ऐसे में बाज़ी पलट भी सकती है. वैसे पहला नतीजा बीजेपी के हक में आया है. सराज सीट से हिमाचल प्रदेश के सीएम और बीजेपी के उम्मीदवार जयराम ठाकुर को जीत मिल गई है. उम्मीद की जा रही है कि आज दोपहर तक नई सरकार को लेकर चुनावी तस्वीर साफ हो जाएगी. फिलहाल बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपने-अपने जीत के दावें कर रहे हैं.चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी ने अभी तक 2 सीटों पर जीत दर्ज़ की है और 25 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 38 सीटों पर और निर्दलीय 3 सीटों पर आगे चल रही है. वोटों की गिनती अभी जारी है. जयराम ठाकुर और अनिल शर्मा जीत चुके हैं.

Related Articles

Back to top button