शरद पवार ने CM एकनाथ शिंदे से सरकारी निवास ‘वर्षा’ में की मुलाकात

Mumbai: NCP प्रमुख शरद पवार गुरुवार (1 जून) की शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचे. यह मुलाकात सीएम शिंदे के सरकारी निवास ‘वर्षा’ बंगले में हुई. 30 से 35 मिनट तक चर्चा के बाद पौने आठ बजे वे सीएम निवास से बाहर आ गए. गुरुवार की सुबह उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने का वक्त मांगा था. इसके बाद शाम को दोनों के बीच मुलाकात हुई. इस मुलाकात की वजह फिलहाल साफ नहीं है. लेकिन यह मुलाकात तब हुई है जब उद्धव ठाकरे विदेश दौरे पर हैं.

शरद पवार जब सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने आए तो उनके हाथ में कुछ कागजात थे. बता दें कि एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार वर्षा बंगले में उनसे मिलने आए थे.शरद पवार मराठा मंदिर संस्था के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर निमंत्रण देने मुख्यमंत्री निवास पर आए थे. यह कार्यक्रम 24 जून को होने वाला है.

मुख्यमंत्री ने यह कहा कि मुख्य रूप से मराठा मंदिर के कार्यक्रम को लेकर निमंत्रण देने पवार आए थे. साथ ही यह भी कहा कि एकाध और मुद्दे पर बात हुई. स्कूलों से जुड़ा एक मुद्दा था, कलाकारों को लेकर भी एक मुद्दे पर चर्चा हुई, लेकिन उन्होंने किसी राजनीतिक चर्चा होने से इनकार किया.

शरद पवार और सीएम शिंदे की मुलाकात को लेकर चर्चाएं इसलिए शुरू हो गई हैं क्योंकि उद्धव ठाकरे इस वक्त देश से बाहर हैं. उद्धव ठाकरे के रहते शरद पवार एकनाथ शिंदे से मिलने कभी सीएम आवास पर नहीं आए. रत्नागिरी के रिफाइनरी प्रोजेक्ट को लेकर सीएम शिंदे की ओर से उनकी पार्टी के नेता और मंत्री उदय सामंत जरूर शरद पवार से मिलने सिल्वर ओक पर पहुंचे थे. शरद पवार ने रिफाइनरी प्रोजेक्ट को लेकर शिंदे सरकार को अपना समर्थन भी दिया था. उन्होंने बस यही कहा था कि स्थानीय लोगों के हितों का ध्यान रखा जाए. महाविकास आघाड़ी सरकार में उनके सहयोगी उद्धव ठाकरे की शिवसेना हालांकि इस रिफाइनरी प्रोजेक्ट का विरोध कर रही है.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button