SBI अलर्ट! 1 दिसम्बर से बंद कर देगा आपकी ये सुविधाएं, 30 नवम्बर तक मौका

नई दिल्ली। अगर आप एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) के ग्राहक हैं, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। देश के सबसे बडे बैंक एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) 1 दिसंबर 2018 यानी शनिवार से अपनी सेवाओं में कुछ बदलाव करने जा रहा है।
इनकों पूरा करने के लिए 30 नवम्बर 2018 आखिरी तारीख है। बताया जा रहा है कि इनमें कुछ सेवाओं को बैंक बंद कर देगा और कुछ सेवाओं का इस्तेमाल आप बैंक की शर्तों को पूरा करने के बाद कर पाएंगे। आइए जानते हैं कि कौन सी हैं एसबीआई की वो चार सेवाएं, जो 01 दिसंबर 2018 से बंद हो जाएंगी।

1. मोबाइल नंबर लिंक नहीं तो नेट बैंकिंग बंद…
एसबीआई ने अपने सभी खाताधारकों से अपने खाते को मोबाइल नंबर के साथ लिंक कराने की अपील की है। ऐसा नहीं करने पर बैंक आपकी ऑनलाइन नेट बैंकिंग सुविधा को ब्लॉक कर देगा। बैंक ने खाते को मोबाइल नंबर से लिंक कराने की आखिरी तारीख 30 नवंबर तय की है।  बैंक ने कहा है कि मोबाइल नंबर को खाते से लिंक न कराने वालों की नेट बैंकिंग 1 दिसंबर से ब्लॉक कर दी जाएगी। ऐसे में आप बतौर खाता धारक अन्य सेवाओं का लाभ तो उठा पाएंगे, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

2. पेंशन खाताधारकों के लिए लोन स्कीम हो जाएगी खत्म…
जिन लोगों की पेंशन एसबीआई के खाते में आती है, उनके लिए बैंक ने खास ऑफर की शुरुआत की थी। बैंक ने फेस्टिव सीजन में पेंशन पाने वालों के लिए लोन की शुरुआत की थी। इस स्कीम में पेंशनर्स को बिना किसी प्रोसेसिंग फीस के लोन मिल रहा था। लेकिन अब 30 नवंबर को एसबीआई की ये स्कीम खत्म हो रही है।

3. लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराना जरूरी…

3. लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराना जरूरी…
जिन पेंशन धारकों की पेंशन एसबीआई के खाते में आती है, उन्हें बैंक में 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना होगा। जो लोग 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं करा पाएंगे, बैंक उनकी पेंशन रोक सकती है।

4. SBI वॉलेट में हैं पैसे, तो 30 नवंबर तक कर लीजिए खर्च…

4. SBI Buddy में हैं पैसे, तो 30 नवंबर तक कर लीजिए खर्च…
SBI ने अपने मोबाइल वॉलेट Buddy एप को बंद करने का फैसला किया है। एसबीआई 30 नवंबर से इसे पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। अगर आप भी एसबीआई एप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो 30 नवंबर तक वॉलेट में बची राशि को खर्च कर लीजिए।

एसबीआई ने अपने इस मोबाइल वॉलेट की शुरुआत अगस्त 2015 में शुरू की थी। रिपोट्र्स के मुताबिक, इस वॉलेट के बंद करने के पीछे बैंक का योनो एसबीआई ऐप है। इस ऐप में एसबीआई से ज्यादा फीचर्स हैं, इसीलिए Buddy को बंद किया जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button