राहुल गांधी को खाली करना होगा सरकारी बंगला

New Delhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनसे बंगला खाली करने के लिए कहा गया है। राहुल की संसद सदस्यता खत्म होने के बाद ये नया आदेश आया है। वह साल 2014 से 12 तुगलक लेन वाले बंगले में रह रहे हैं। राहुल गांधी को 12 तुगलक लेन में 5 बेडरूम का टाइप 8 बंगला मिला हुआ है। नए आदेश के मुताबिक, राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करना होगा। राहुल गांधी को लोकसभा हाउसिंग कमेटी ने बंगला खाली करने के लिए नोटिस भेजा है। इसके तहत राहुल गांधी को अगले 26 दिन में यानी 22 अप्रैल तक बंगला खाली करना होगा।

राहुल गांधी की संसद सदस्यता हालही में रद्द हुई है। उन्हें साल 2019 के एक मानहानि मामले में सूरत की एक अदालत ने दोषी ठहराया था। इसके बाद उन्हें लोकसभा सचिवालय ने अयोग्य करार दिया और उनकी संसद सदस्यता को रद्द कर दिया। राहुल को 2019 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक की एक रैली में पीएम ‘मोदी’ के सरनेम को लेकर टिप्पणी करने के लिए दो साल की जेल की सजा सुनाई गई थी।

अपनी अयोग्यता पर प्रतिक्रिया देते हुए, राहुल ने कहा था कि वह भारत की जनता की आवाज़ को बुलंद करने के लिए लड़ रहे हैं और इसके लिए वे कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं।

Related Articles

Back to top button