PM मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने वाले दल से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेने वाले भारतीय दल के साथ बातचीत की। इस अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि खेलों में हमारे एथलीटों की उपलब्धियों पर पूरे देश को गर्व है। इससे पहले मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रमंडल खेल-2022 में हिस्सा लेकर लौटे भारतीय दल से 13 अगस्त को सुबह 11 बजे अपने आवास पर मुलाकात करने को लेकर उत्सुक हूं। खेलों में हमारे एथलीटों की उपलब्धियों पर पूरे देश को गर्व है।

बर्मिंघम में भारत ने 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल के साथ अपने अभियान का अंत किया। पीएम ने खिलाड़ियों के बर्मिंघम रवाना होने से पहले उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि जब खिलाड़ी सीडब्ल्यूजी से लौटकर आएंगे तो वह उनसे मिलने के लिए समय निकालेंगे। अब पीएम ने कहे अनुसार अपना वादा निभाया।

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन 11 दिनों तक हुआ। कॉमनवेल्थ गेम्स का 23वां एडिशन चार साल बाद यानी 2026 में ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में होगा। ऑस्ट्रेलिया 178 पदकों के साथ पहले जबकि इंग्लैंड 176 मेडल के साथ दूसरे नंबर पर रहा। कनाडा को 92 पदकों के साथ तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

Related Articles

Back to top button