PM मोदी ने मथुरा से की प्लास्टिक फ्री इंडिया की शुरुआत

मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi)आज मथुरा के वेटनरी विश्वविद्यालय में पशु आरोग्य मेले का शुभारंभ करने पहुंच गए हैं। संबोधन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां प्रदर्शनी का जायजा लिया और वहां मौजूद अधिकारियों से बात की। पीएम ने यूज्ड प्लास्टिक को किस तरह नष्ट किया जाए, उस मशिन का जायजा लिया और कर्मचारियों से बात भी की।
प्रधानमंत्री मोदी ने यहां प्लास्टिक-कूड़ा अलग करने वाली मशीन का भी इस्तेमाल किया और वहां मौजूद लोगों से बात भी की। इस योजना का मकसद है कि गाय अन्य जानवर सड़क पर फैली गंदगी की वजह से जो प्लास्टिक खा जाते हैं, उनसे बचाया जाए। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने उनके काम में हाथ भी बटाया।इनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।
-इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्‌डे पर मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ ने भव्य स्वागत किया है।

Related Articles

Back to top button