PM मोदी आज टोंक में, विजय संकल्प रैली के साथ राजस्थान में चुनावी आगाज

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को दोपहर पौने दो बजे टोंक में विजय संकल्प रैली के माध्यम से राजस्थान में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजाएंगे। विधानसभा के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री की पहली बड़ी रैली है। भाजपा ने जनसभा में दो लाख से अधिक लोगों का लक्ष्य रखा है।
प्रधानमंत्री मोदी 12 बजे दिल्ली से रवाना होकर जयपुर एयरपोर्ट पर 12.55 बजे पहुंचकर एक बजे हैलीकॉप्टर से टोंक रवाना होंगे। इसके बाद 1.45 बजे स्थल पर पहुंकर सभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद वे 2.45 वापस वापस कार्यक्रम से लौट जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिए चाक -चौबंद कर दी गई है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए छह सौ से ज्यादा जवान लगाए गए हैं। पुलिस के अलावा आरएसी के जवान तैनात किए गए हैं।
इस जनसभा में प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रकाश जावेडकर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी, सह प्रभारी सुधांशु त्रिवेदी , प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ,प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button