LIVE : POK में आतंकियों पर कहर बनकर टूटा भारत

नई दिल्ली। भारत ने पुलवामा हमले का बड़ा जवाब दिया है। एएनआई सूत्रों के हिसाब से भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तडक़े 3.30 बजे बहुत बड़ी कार्रवाई की है। एलओसी पार कर पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भारतीय एयरफोर्स के कई विमानों ने एअर स्ट्राइक किया। वायुसेना ने जबरदस्त बमबारी कर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। बताया जा रहा है कि वायुसेना ने इस ऑपरेशन के लिए 10 से ज्यादा मिराज विमानों का इस्तेमाल कर 1000 किलो बम बरसाए।
कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार 21 मिनट चली कार्रवाई में 200 से 300 तक आतंकी मारे गए। प्रधानमंत्री मोदी के निवास स्थान पर वरिष्ठ मंत्रियों और एनएसए अजीत डोभाल की बैठक हुई। गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतरमण, वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद थे। इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि भारतीय वायुसेना के पायलटों को सलाम।
उल्लेखनीय है कि पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते लगातार तनावपूर्ण हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले का बदला लेने के लिए अपने सुरक्षाबलों को खुली छूट दे दी है। 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

Related Articles

Back to top button