LIVE बजट: 5 लाख तक के आयकर दाताओं को टैक्स नहीं देना पडेगा

नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी की सरकार ने शुक्रवार को संसद में अंतरिम बजट पेश किया । बजट लोकसभा में सुबह 11 बजे पेश किया ।
-संसद में बजट पर कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि बैंक के ब्याज पर चालीस हजार रुपए तक टीडीएस नहीं कटेगा।
– 5 लाख तक के आयकर दाताओं को टैक्स नहीं देना पडेगा। आयकर करदताओं को मध्यवर्गीय आयकर दाताओं को सरकार लाभ देते हुए कहा कि पांच लाख जिनकी आय है उनको कोई टैक्स नहीं देना पडेगा। इसका तीन करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा। बचत करने पर साढ़े छह लाख रुपए तक को भी टैक्स से दूर रखा गया है।
2019-20 में वित्तीय घाटा जीडीपी के 3 फीसदी रहने का अनुमान।
-अगले 5 साल में भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर की होगी और हम अगले 8 साल में इसे बढ़ाकर 8 ट्रिलियन डॉलर करना चाहते हैं। 10 साल का विजन पेश कर रहे हैं हर क्षेत्र में होंगे बड़े बदलाव।- नोटबंदी के बाद 1 करोड़ लोगों ने पहली बार टैक्स फाइल किया। हमारी सरकार कालेधन को देश से हटाकर दम लेगी, नोटबंदी के 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये का टैक्स मिला।
-GST में लगातार कमी से उपभोक्ताओं को 80 हजार करोड़ रुपये की राहत, दैनिक उपभोग की अधिकतर वस्तुएं पर अब महज 0% से 5% टैक्स।
-प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 15.56 करोड़ लाभार्थियों को 7.23 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया गया। घर खरीदने वालों पर जीएसटी का बोझ कम करने की कोशिश, मंत्रीसमूह कर रहा है विचार।

-टैक्सपेयर्स के लिए……. हमने टैक्स फाइलिंग को आसान बनाया, टैक्स कलेक्शन बढ़कर 12 लाख करोड़ हुआ। 24 घंटे में आईटी रिटर्न की प्रोसेसिंग, टैक्स मूल्यांकन के लिए दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा।
-उज्ज्वला योजना के तहत देश में 8 करोड़ और गैस कनेक्शन दिए जाएंगे।
-कम आमदनी वाले श्रमिकों को गारंटीड पेंशन देगी सरकार, 100 रुपये प्रति महीने के अंशदान पर 60 साल की आयु के बाद 3000 रुपये प्रति माह पेंशन की व्यवस्थाकम आमदनी वाले श्रमिकों को गारंटीड पेंशन देगी सरकार, 100 रुपये प्रति महीने के अंशदान पर 60 साल की आयु के बाद 3000 रुपये प्रति माह पेंशन की व्यवस्था।
– गो वंश को लेकर बजट में बड़ा ऐलान, सरकार शुरू करेगी राष्ट्रीय कामधेनु योजना, गो माता के लिए सरकार पीछे नहीं हटेगी।पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए कर्ज में 2 फीसदी ब्याज छूट की घोषणा।
मंत्री गोयल ने कहा है कि दो हजार हेक्टेयर जमीन वाले किसानों के खाते में सीधे छह हजार रुपए दिए जाएंगे। दिसम्बर 2018 से लागू किया जाएगा।करीब 12 करोड़ किसान परिवारों को फायदा होगा, योजना पर सालाना 75 हजार करोड़ रुपये का खर्च, केंद्र सरकार देगी पूरा पैसा। पीएम किसान योजना की घोषणा के तहत छोटे किसानों के (2 हेक्टयर तक मालिकाना हक रखने वाले) खाते में हर साल 6 हजार रुपये देने का फैसला किया गया है।बिजली: सौभाग्य योजना के तहत सभी घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन, मार्च 2019 तक सभी घरों में बिजली कलेक्शन।143 करोड़ एलईडी बल्ब बांटे गए, इससे सालाना 50 हजार करोड़ रुपये की बचत।

गोयल ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद से 14 और एम्स अस्पताल पर कार्य जारी हैं।
-कॉलेज में 2लाख सीटें बढाई हैं।’हमने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाई, रेरा 2016 और बेनामी संपत्ति के खिलाफ कानून से रियल एस्टेट सेक्टर में पारदर्शिता आई।

Related Articles

Back to top button