J&K: पत्थरबाजों के हमले में एक पर्यटक की मौत, महबूबा बोलीं- मेरा सर शर्म से झुक गया

जम्मू-कश्मीर में जारी विरोध-प्रदर्शनों का अब पर्यटक पर शिकार होने लगे हैं. श्रीनगर-गुलमर्ग रोड पर नरबाल के नजदीक प्रदर्शनकारियों के पथराव में चेन्नई से वहां घूमने गए 22 साल के एक पर्यटक की मौत हो गई.
मृतक की पहचान चेन्नई निवासी राजवली के बेटे तिरुमणि के रूप में हुई है. वह सोमवार सुबह करीब 10 बजे परिवार के साथ एक गाड़ी पर गुलमर्ग घूमने के लिए निकला था, तभी वहां सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प शुरू हो गई. इसी दौरान लोगों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें तिरुमणि गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के तुंरत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन देर शाम उसने दम तोड़ दिया.
राज्य में हुई अपनी तरह की इस पहली घटना के बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अस्पताल जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. परिवार से मिलने के बाद कहा सीएम महबूबा ने कहा, यह बहुत ही दुखद है. मेरा सिर शर्म से झुक गया है.
वहीं इस पथराव में हंडवाड़ा की रहने वाली 19 साल की सबरीना भी गंभीर रूप से घायल हुई है. उसे भी पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की तरफ चलाए जा रहे ऑपरेशन ऑल आउट के बीच घाटी में स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन भी उग्र होते दिखे हैं. पिछले दिनों ऐसे ही एक विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने एक स्कूल बस पर पथराव कर दिया था, जिसमें दो बच्चे भी घायल हुए थे.

Related Articles

Back to top button