Home » ITBP रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, पिछले 17 दिनों में चीनी सैनिकों ने की 21 बार घुसपैठ

ITBP रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, पिछले 17 दिनों में चीनी सैनिकों ने की 21 बार घुसपैठ

नई दिल्ली: आईटीबीपी ने चीनी घुसपैठ पर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। आईटीबीपी की एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि पिछले 17 दिनों में चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में 21 से ज्यादा बार घुसपैठ की। आईटीबीपी ने अपनी ये रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजी है।

रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश से लेकर लद्दाख के अलग-अलग इलाकों में घुसपैठ की। 29 मार्च और 30 मार्च को चीनी सेना अरुणाचल प्रदेश के असफिला इलाके में 4 किलोमीटर अंदर तक दाखिल हुई। 28 मार्च को लद्दाख के डेसपांग इलाके में चीनी सेना ने 19 किलोमीटर तक भारत में घुसपैठ की। इतना ही नहीं 17 दिनों में चीनी सेना के हेलीकॉप्टर तीन बार भारतीय हवाई सीमा में दाखिल हुए।

– 29 मार्च और  30 मार्च को चीनी सेना ने अरुणांचल प्रदेश के असफिला इलाके में 4 किलोमीटर अंदर तक हुई दाखिल

– 28 मार्च को लद्दाख के डेसपांग इलाके में चीनी सेना ने 19 किलोमीटर तक की भारत में घुसपैठ

– यही नहीं 17 दिनों में चीनी सेना के हेलीकाप्टर तीन बार भारतीय हवाई सीमा में दाखिल हुए

– रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने 21 मार्च को चीनी  सेना के 4 हेलीकाप्टर लद्दाख के ट्रिग हाईट और डेसपांग इलाके में देखे गये जो भारतीय सीमा में 17 किलोमीटर अंदर तक दाखिल हुए

– यही नहीं एक बार फिर से 26 मार्च को चीनी सेना के दो हेलीकाप्टर ने लद्दाख के ठाकुंग पोस्ट से भारतीय सीमा में करीब साढे चार किलोमीटर अंदर तक हवाई सीमा में दाखिल हुए

– लद्दाख के पैंगांग सो में चीनी सेना ने की बार भारत में घुसपैठ की

ई-पत्रिका

मनोरंजन

धर्म