IAF प्रमुख भदौरिया ने कहा, पाकिस्तान आतंकी हमला करता है तो हम फिर करेंगे एयरस्ट्राइक

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना (IAF) प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने कहा कि हमने सुरक्षित रेडियो संचार सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं। वे अब हमारी बातचीत नहीं सुन पाएंगे। यह बात एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने वायु सेना की वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबोधित करते हुए कही। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ने पाकिस्तान को एक बार फिर चेताया कि अगर पाकिस्तान की ओर से आतंकी हमला होता है तो सरकार के आदेश के बाद हम कार्रवाई करेंगे।

जब एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया से पूछा गया कि क्या फिर से बालाकोट एयरस्ट्राइक होगी। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान की ओर से आतंकी हमला होता है तो सरकार के आदेश के बाद हम कार्रवाई करेंगे।

Related Articles

Back to top button