‘मैंने AAP को दिए 60 करोड़ रुपए,’ महाठग सुकेश ने लगाए गंभीर आरोप

New Delhi: महाठग सुकेश चंद्रशेखर(mastermind sukesh chandrasekhar)  ने दिल्ली में कोर्ट से निकलते वक्त दावा किया कि उसने आम आदमी पार्टी को 60 करोड़ रुपए दिए है. यही बात सुकेश उपराज्यपाल को लिखी चिट्ठी में भी कह चुका है. बता दें,200 करोड़ की ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश को आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया.पटियाला हाउस कोर्ट के एडिशनल सेशन जज शैलेंद्र मलिक की कोर्ट अब आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के मामले पर 6 जनवरी को सुनवाई करेगी. कोर्ट 22 तारीख को जैकलीन फर्नांडिस की विदेश जाने की अनुमति मांगने की याचिका पर सुनवाई होगी.

दरअसल, यह सारा विवाद महाठग सुकेश चंद्रशेखर की ओर से एक के बाद एक जारी किए जा रहे पत्रों के बाद शुरू हुआ था. सुकेश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर राज्यसभा सीट के बदले 50 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया था. यही नहीं, सुकेश ने अरविंद केजरीवाल पर कारोबारियों को उनकी पार्टी से जोड़कर 500 करोड़ रुपए जुटाने का आरोप भी लगाया था. उसने आरोप लगाया कि इसके बदले में आम आदमी पार्टी की ओर से उसे कर्नाटक में एक बड़ा पद ऑफर किया गया था.

सुकेश चंद्रशेखर ने 2016 में एक डिनर पार्टी का जिक्र करते हुए कहा कि इस पार्टी में अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए थे और सत्येंद्र जैन भी उनके साथ थे. सुकेश ने कहा कि उसने केजरीवाल को यह पैसा कैलाश गहलोत के असोला स्थित फार्म पर दिया था. इसके अलावा सुकेश ने यह भी कहा था कि अरविंद केजरीवाल ने 2017 में सत्येंद्र जैन के काले रंग के आईफोन से तिहाड़ जेल में बंद होने के दौरान उसके साथ बात की थी.

Related Articles

Back to top button