कोरोना को लेकर सरकार चिंतित,PM मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

New Delhi: पड़ोसी देश चीन(China)  में कोरोना(Corona) विस्फोट के खतरे के बीच भारत में भी संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है. यहां स्वास्थ्य विभाग पहले ही एक एडवायजरी जारी कर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. अब संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi ने आज दोपहर एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. इस दौरान कोरोना और संबंधित पहलुओं पर चर्चा होगी. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी हिस्सा ले सकते हैं. बताया जा रहा है कि मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद होंगे. पीएम ने यह मीटिंग तब बुलाई है जब देश में ओमिक्रोन के बीएफ.7 सब-वैरिएंट के चार मामलों की पुष्टि हुई. संक्रमण के इसी वैरिएंट ने चीन में हाहाकार मचा रखा है.

चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने भारत को अलर्ट मोड पर ला दिया है. केंद्र सरकार की तरफ से घरेलू हालात की समीक्षा के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी बुधवार को देश में कोविड-19 की स्थिति पर शीर्ष अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ एक मीटिंग की थी. कोविड समीक्षा बैठक में विशेषज्ञों ने कहा कि अब तक कुल मिलाकर कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन मौजूदा और उभरते रुझानों पर नजर रखने के लिए निरंतर निगरानी की जरूरत है.

 

Related Articles

Back to top button