F-16 पर पाकिस्तान का झूठ बेनकाब, भारतीय वायुसेना ने रडार की तस्वीरें जारी की

नई दिल्ली। अपने F-16 विमान को लेकर पाकिस्तान लगातार जो छूठ बोल रहा है, उस झूठ से सोमवार को भारतीय वायुसेना ने पर्दा उठा दिया है। भारतीय वायुसेना ने कहा कि उनके पास ऐसे दस्तावेज मौजूद हैं जिनके आधार पर कहा जा सकता है कि 26 फरवरी को भारत के Mig-21 विमान ने पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया था।

भारतीय वायुसेना की तरफ से कहा गया कि इसमें कोई शक नहीं है कि 27 फरवरी को हुई दोनो तरफ से हुई हवाई कार्रवाई में 2 एयरक्राफ्ट गिरे थे जिनमें एक एयर क्राफ्ट भारतीय वायुसेना का MIG-21 था और दूसरा पाकिस्तानी वायुसेना का F-16 विमान था और इलेक्ट्रोनिक सिग्नेचर तथा रेडियो ट्रांस्किप्ट से इसकी पुष्टी होती है। भारतीय वायुसेना ने कहा कि सोमवार को जो भी जानकारी दी गई है उससे साफ सिद्ध होता है कि 27 फरवरी को पाकिस्तानी एयर फोर्स को अपना एक F-16 विमान खोना पड़ गया था।

Related Articles

Back to top button