BJP से नाराज़ ममता ने की सुषमा-राजनाथ की तारीफ, कहा- आलू और चिप्स बराबर नहीं होते

असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) की दूसरे और फाइनल ड्राफ्ट को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और बाकी विपक्षी दलों के बीच खींचतान तेज हो गई है. NRC की दूसरी लिस्ट में 40 लाख लोगों का नाम नहीं होने पर पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी ने बीजेपी के खिलाफ जोरदार तरीके से अपनी आवाज़ बुलंद की है.
हालांकि, ममता बनर्जी ने बीजेपी के विभिन्न नेताओं में अंतर का जिक्र करते हुए कहा, “मैं नहीं कह रहीं हूं कि सभी लोग खराब हैं. सुषमा स्वराज और राजनाथ सिंह अच्छे हैं. आलू और आलू चिप्स बराबर नहीं हो सकता.”

राजनाथ ने ममता को दिया ये भरोसा
राजनाथ सिंह ने ममता से कहा कि असम में एनआरसी को अपडेट करना पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और कानूनी प्रक्रिया है. उन्होंने ममता को भरोसा दिलाया कि एनआरसी प्रक्रिया में किसी को भी परेशान नहीं किया जाएगा. सभी को पर्याप्त मौका दिया जाएगा.

ममता ने दी थी सिविल वॉर की चेतावनी
बता दें कि असम के एनआरसी के दूसरे और फाइनल ड्राफ्ट में 40 लोगों का नाम नहीं होने को लेकर ममता बनर्जी ने देश में सिविल वॉर की चेतावनी दी थी, जिसे लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है.

डिब्रुगढ़ में शिकायत दर्ज
असम एनआरसी मुद्दे पर दिए गए बंगाल सीएम के इस बयान को लेकर डिब्रुगढ़ जिले के नाहरकटिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. ममता पर प्रदेश की सांप्रदायिक सद्भावना को नुकसान पहुंचाने की कोशिश का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने फिलहाल केस दर्ज नहीं किया है.

Related Articles

Back to top button