AIIMS में थप्पड़ कांड के बाद रेजिडेंट डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

नई दिल्ली: एम्स में थप्पड़ कांड के बाद रेजिडेंट डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं जिससे मरीजों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हड़ताल से इमरजेंसी और आईसीयू छोड़कर बाकी सभी सेवाओं पर असर पड़ेगा। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने गुरुवार देर शाम हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी। इनका आरोप है कि आर. पी. सेंटर के चीफ अतुल कुमार ने एक रेजिडेंट डॉक्टर को थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद से रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन बेहद गुस्से में हैं। उनका कहना है जब तक डॉक्टर अतुल के खिलाफ एक्शन नहीं लिया जाएगा हड़ताल जारी रहेगी।रेजीडेंट डाक्टरर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया को एक पत्र लिख कर आरोप लगाया है कि सीनियर डॉक्टर ने सीनियर रेजिडेंट को नर्सिंग स्टॉफ, सहकर्मियों और अन्य लोगों के सामने थप्पड़ मारा। इसके बाद से रेजिडेंट डॉक्टर अवसाद में था और अपने घर चला गया है।एम्स प्रशासन ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि बातचीत के बावजूद रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल गैरकानूनी है। ऐसे में अब सभी सर्जरी कैंसल कर दी गई हैं और पढ़ाई और एग्जाम जैसे एकेडमिक कार्य अगले आदेश तक ठप रहेंगे। एम्स निदेशक ने जल्द से जल्द हड़ताल खत्म करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button

Deprecated: Directive 'allow_url_include' is deprecated in Unknown on line 0