‘आप ‘ ने दिल्ली को नशे की नगरी बना दिया-BJP

New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सरकार के कथित आबकारी नीति घोटाले को लेकर बीजेपी ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। बीजेपी ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने दिल्ली को नशे की नगरी बना दिया। शराब की दुकानें तीन गुना ज्यादा कर दी और ड्राई डे कम कर दिए।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी और दिल्ली बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मनीष सिसोदिया राजनीति में परिवर्तन लाने के ध्वज वाहक थे और उन्होंने दिल्ली को नशे की नगरी बना दिया। शराब की दुकानें तीन गुना ज्यादा कर दी और ड्राई डे कम कर दिए।

उन्होंने आगे कहा कि हजारों घर बोतलों के बंद पानी में डूबे हैं। मगर हम दिल्ली की जनता को इसमें डूबने नहीं देंगे। वहीं बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि एक ऐसी पार्टी जो दावा करती थी कि वह भारतीय राजनीति में एक नई राजनीति लेकर आएगी, उसने राजनीतिक भ्रष्टाचार करने के लिए दिल्ली के युवाओं को नशे में डुबोने से भी गुरेज नहीं किया।

News Source Link: 

Related Articles

Back to top button