6 घंटे के इंतजार के बाद CM केजरीवाल ने दाखिल किया नामांकन

Delhi Election 2020: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. इसके लिए उन्हें चुनाव आयोग के कार्यालय में करीब छह घंटे का इंतजार करना पड़ा. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इसे साजिश बताया है और पूछा कि क्या हमने कभी किसी अन्य सीएम को ऐसे इंतजार करते देखा है?

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ”बीजेपी वालो! चाहे जितनी साज़िश कर लो! अरविंद केजरीवाल को न नोमिनेशन भरने से रोक पाओगे और न ही तीसरी बार दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने से…तुम्हारी साज़िशें कामयाब नहीं होंगी.”

उन्होंने दावा किया, ”बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल से पहले आज 45 उम्मीदवार पर्चे भरने के लिए लाइन में लगा दिए हैं. चुनाव आयोग जानबूझकर हर उम्मीदवार को आधा या एक घंटा दिए जा रहा है, जिसके काग़ज़ पूरे नहीं हैं उसे भी, जिसके प्रस्तावक नहीं हैं उनको भी, ताकि अरविंद केजरीवाल को पर्चा भरने से रोका जा सके.”

इसी तरह का दावा ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने किया है. उन्होंने कहा कि पिछले छह घंटे से नामांकन दाखिल करने के लिए अरविंद केजरीवाल इंतजार कर रहे हैं. क्या हमने पहले कभी किसी अन्य सीएम के साथ ऐसा देखा है?

सौरभा भारद्वाज के ट्वीट के रिप्लाई में अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”कोई बात नहीं. उनमें से कई पहली बार नामांकन दाखिल कर रहे हैं. वे गलतियां कर रहे हैं. हमने भी पहली बार गलतियां की थी. हमें उनका हाथ थामना चाहिए. हमें उनके साथ इंतजार करने में मजा आ रहा है. वो मेरे परिवार का हिस्सा हैं.”

नामांकन में हो रही देरी को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया. उन्होंने कहा, ‘‘अपना नामांकन पत्र भरने का इंतजार कर रहा हूं. मेरा टोकन नंबर 45 है. यहां नामांकन दाखिल करने के लिए अनेक लोग हैं. मुझे खुशी है कि इतने अधिक लोग लोकतंत्र में भागीदारी कर रहे हैं.’’

Related Articles

Back to top button