‘स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी’ को देश से जोड़ने वाली 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी

नई दिल्ली. गुजरात (Gujarat) के केवड़िया में स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ (Statue of Unity) देखने के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों की आवाजाही आसान बनाने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार को आठ रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ये रेलगाड़ियां केवड़िया को वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, रीवा, चेन्नई और प्रतापनगर से जोड़ेंगी.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आयोजित इस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री दभोई-चांचोड़ आमान परिवर्तन, चांचोड़-केवड़िया आमान परिवर्तन नवनिर्मित प्रतापनगर-केवड़िया खंड के विद्युतीकरण और दभोई, चांचोड़ और केवड़िया स्टेशनों की नई इमारतों का उद्घाटन भी करेंगे. कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने केवड़िया रेलवे स्‍टेशन की कुछ तस्‍वीरें भी शेयर कीं.गुजरात में रेल से जुड़ी इन परियोजनाओं के उद्घाटन के मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और रेल मंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित रहे. पीएमओ ने बयान में कहा कि इन रेलवे स्टेशनों को स्थानीय विशेषताओं और आधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस किया गया है. केवड़िया देश का पहला स्टेशन है जिसे हरित इमारत होने का प्रमाण पत्र मिला है.बयान में कहा गया, ‘इन परियोजनाओं से निकटवर्ती जनजातीय इलाकों में विकास कार्यों को गति मिलेगी, नर्मदा नदी के तटों पर स्थित महत्‍वपूर्ण धार्मिक और प्राचीन तीर्थस्‍थलों तक संपर्क कायम किया जा सकेगा, घरेलू और अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यह क्षेत्र के समूचे सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए महत्‍वपूर्ण साबित होगा.’ पीएमओ ने कहा कि इसके साथ-साथ इससे नये रोजगार और व्‍यावसायिक अवसरों के विकास में भी मदद मिलेगी.

Related Articles

Back to top button