स्टार गोल्फर ज्योति रंधावा साथी सहित गिरफ्तार, शिकार का आरोप

बहराइच। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा और पूर्व आर्मी कैप्टन महेश विराजदार को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार रंधावा बुधवार सुबह दुधवा टाइगर रिजर्व के कतर्निया घाट में शिकार करते हुए देखे गए।
गाड़ी की जांच करने पर वनकर्मियों ने सूअर की खाल, एक मृत जंगली मुर्गा, .22 राइफल ब्लेजर जर्मनी, तीन खाली कारतूस, 80 जिंदा कारतूस, एक मैगजीन, बाईनोकुलर एचडी दूरबीन, रेंज फाइंडर, दो मोबाइल सर्चलाइट टॉर्च व 36200 रुपए बरामद किए। नानपारा-लखीमपुर हाईवे से सटे खडिय़ा गांव में रंधावा का फार्महाउस है। वे अक्सर साथियों के साथ यहां ठहरते हैं।
वे सुबह करीब 8.30 बजे मोतीपुर रेंज के बीट नंबर 29 से शिकार करके फार्म हाउस पर लौट रहे थे। खपरिया वन चौकी पर तैनात वनकर्मियों ने उन्हें रोका। एसपीटीएफ फोर्स को इसकी सूचना दी गई। टीम के पहुंचने पर वाहन की तलाशी लेने के साथ मोतीपुर रेंज कार्यालय में रंधावा से पूछताछ भी की गई।

Related Articles

Back to top button