Home » सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय मेला: 2 से 18 फरवरी तक चलेगा

सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय मेला: 2 से 18 फरवरी तक चलेगा

 

नई दिल्ली: सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला 2 फरवरी से 18 फरवरी तक फरीदाबाद में मनाया जायेगा। इस मेले में लोगो को आकर्षित करने के लिए हाथो से बने हुए वास्तु और शिल्प का प्रदर्शन होगा। भारत के लोक परंपरा को दर्शाना और संस्कृति को पेश करना इस मेले का मुख्य उद्देश्य है। अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक कैलेंडर में इस मेले का एक महत्वपूर्ण स्थान है। इसमें प्रमुख तौर पर भारतीय हंलूम्स और क्राफ्ट्स को दर्शाया जाता है। यह विश्व के सबसे बड़े शिल्प मेलो में से एक है।  यह मेला सूरजकुंड मेला प्राधिकारी और हरयाणा टूरिज्म द्वारा व्यवस्थित किया जायेगा जिसमे केंद्रीय पर्यटन मंत्री का भी सहयोग रहेगा। 32 वे अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला – 2018 में देश-विदेश के हुनरमंदों का स्वागत करने की तयारी चल रही है। इस बार उत्तर प्रदेश को थीम राज्य के रूप में देखा जा रहा है और विश्व के 20 देश और भारत के सभी राज्य इसका हिस्सा बनेंगे। देश-विदेश के सभी पर्यटक इस उत्सव का बेसब्री से इंतज़ार करते है। माना जा रहा है की इस बार देश में आतंकी वारदातों को मद्धेनाज़र रखते हुए दर्शको को हेलीकाप्टर से घुमाने की सुविधा से वंचित रखा जायेगा। जहाँ एक तरफ पर्यटकों को मुफ्त में  वाई-फाई  सुविधा मिलेगी वही दूसरी ओर उन्हें सुरक्षा कारणों के चलते हेलीकाप्टर इ व्यवस्था नहीं की जाएगी। सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के साथ ही इस बार अन्य सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनियों ने मेले में आने वाले  सभी दर्शकों को फ्री वाई-फाई सुविधा देने का फैसला किया है।

बीएसएनएल की लोकप्रियता को देखते हुए इस बार एयरटेल और वोडाफोन समेत कई निजी कंपनियों ने वाई-फाई  की सुविधा निशुल्क देने के लिए आवेदन किया है | इसके लिए मेला परिसर के अंदर ही सभी प्रमुख कंपनियां अपने मोबाइल टॉवर लगा रही हैं।
इस मेले में स्कूल एवं कॉलेज छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतयोगिता आयोजित की जाती है। इसे उन्हें अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। इतना ही नहीं इस मेले में पर्यावरण को भी ध्यान में रखा जायेगा जिसके कारण प्लास्टिक का इस्तेमाल वंचित है। अंत में दर्शक इस मेले की टिकेट Bookmyshow.com के ज़रिये खरीद सकते है और मेले का समय सुबह 10:30 से लेकर शाम के 8:30 तक है।

ई-पत्रिका

मनोरंजन

धर्म