सुब्रमण्यम स्वामी ने RBI गवर्नर शक्‍तिकांत दास की नियुक्‍ति पर उठाए सवाल

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आरबीआई के नए गवर्नर शक्‍तिकांत दास की नियुक्‍ति पर सवाल उठाए हैं. स्वामी ने कहा कि आरबीआई के नए गवर्नर शक्‍तिकांत दास अपने पद का गलत इस्‍तेमाल कर सकते हैं. उन्‍होंने आरोप लगाया कि शक्‍तिकांत दास कई कोर्ट मामलों में पूर्व वित्‍तमंत्री पी चिदंबरम को बचाने की कोशिश कर चुके हैं. सुब्रमण्यम स्वामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है.बता दें कि 1980 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी शक्तिकांत दास को मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक का नया गवर्नर नियुक्त किया गया. वह नोटबंदी के बाद आर्थिक गतिविधियों को सामान्य बनाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं.दास, उर्जित पटेल की जगह लेंगे, जिन्होंने सोमवार को अप्रत्याशित रूप से रिजर्व बैंक गवर्नर के पद से तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे दिया था. शक्तिकांत दास, 61 वर्ष, की नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है. एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है. वह 83 वर्ष पुरानी संस्था के 25वें गवर्नर होंगे.

दास, 1980 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी थे. वह मई, 2017 में वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामले विभाग के सचिव पद से सेवानिवृत हुए. वह जी-20 सम्मेलन के लिए भारत के शेरपा और वित्त आयोग के सदस्य भी रहे.

नए आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति के बाद शेयर बाजार में शुरुआती रुझान गुलजार
शक्तिकांत दास को रिजर्व बैंक का नया गवर्नर नियुक्त किए जाने के बाद शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स बुधवार को 300 अंक से ज्यादा चढ़ गया. बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 324.94 अंक यानी 0.92 प्रतिशत बढ़कर 35,474.95 अंक पर चल रहा है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 98.50 अंक यानी 0.93 प्रतिशत चढ़कर 10,647.65 अंक पर चल रहा है.
बता दें कि मंगलवार को सेंसेक्स 190.29 अंक चढ़कर 35,150.01 अंक पर और निफ्टी 60.70 अंक बढ़कर 10,549.15 अंक पर बंद हुआ था.

Related Articles

Back to top button