शिवसेना ने भाजपा पर कसा तंज, आरक्षण तो दे दिया, नौकरी कहां हैं

मुंबई। शिव सेना ने कहा है कि सवर्ण वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 प्रतशित आरक्षण तो दे दिया है लेकिन नरेन्द्र मोदी सरकार से पूछना चाहते हैं नौकरी कहां हैं?
शिवसेना ने अपने मुख पत्र के माध्यम में छपे लेख में बताया कि यह एक चुनावी चाल है। पार्टी का कहना है कि जब सत्ता में बैठे लोग असफल हो जाते हैं, तब आरक्षण का कार्ड खेलना प्रारंभ कर देते हैं। शिवसेना का कहना है कि भारत में 15 साल से अधिक उम्र के लोगों की आबादी हर महीने 13 लाख बढ़ती जा रही है।
18 वर्ष से कम आयु के नाबालिगों को नौकरी देना अपराध है, लेकिन बाल श्रम लगातार बढता जा रहा है। देश में रोजगार की दर को संतुलित बनाए रखने के लिए हर साल 80 से 90 लाख नए रोजगारों की जरूरत है, लेकिन यह गणित कुछ समय से असंतुलित है।

Related Articles

Back to top button