शत्रुघ्न सिन्हा बोले -गठबंधन टूटने पर पीडीपी को गलत ठहराना ठीक नहीं

बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में पिछले महीने बीजेपी और पीडीपी के बीच गठबंधन अचानक खत्म होने के बाद दोनों के बीच ‘‘अनावश्यक’’ आरोप -प्रत्यारोप चल रहा है. साल 2015 के बिहार चुनावों के बाद से बीजेपी नेतृत्व के साथ टकराव मोल लेने वाले सिन्हा ने कहा कि दूसरे पक्ष पर दोष मढ़ना गलत है क्योंकि ‘‘कोई भी पूर्ण नहीं है.’’उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘दोस्त से दुश्मन बनने के बाद अनावश्यक आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है. जब तक गठबंधन था सब ठीक था. हम जम्मू – कश्मीर में पीडीपी के साथ सरकार चला रहे थे. दुर्भाग्य से कुछ हफ्ते पहले हमने रास्ता अलग कर लिया इसलिए यह कहना गलत है कि हम ठीक थे और वे गलत हैं.’’परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर संसद की समिति के प्रतिनिधिमंडल के तौर पर सिन्हा श्रीनगर के दौरे पर हैं.

Related Articles

Back to top button