विपक्ष ने सरकार को घेरा, आजाद बोले-विपक्ष को अंधेरे में रख पास कराए बिल

नई दिल्ली। लोकसभा (Lok Sabha) के बाद राज्यसभा (Rajya Sabha) में भी तीन तलाक बिल (Triple Talaq Bill) पास हो गया है। इसे सरकार ने अपनी सफलता मानते हुए ऐतिहासिक कदम बताया है, जबकि विपक्ष अब तक इस हार को पचा नहीं पाया है। आज बुधवार को कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने तीन तलाक सहित सूचना का अधिकार (आरटीआई) और यूएपीए बिल का मुद्दा उठा सरकार पर सवाल उठाए।
आजाद ने कहा कि सरकार ने विपक्ष को अंधेरे में रखकर ये विधेयक पास करवाए। बाद में विपक्षी सांसदों ने संयुक्त रूप से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि सरकार विधेयक पास कराने का अलोकतांत्रिक तरीका अपना रही है। कॉन्फ्रेंस में टीएमसी, आरजेडी के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

गुलाब नबी आजाद ने कहा कि सरकार ने बिल को स्टैंडिंग और सलेक्ट कमेटी में नहीं भेजा। 25-27 साल में ऐसा पहली बार हुआ है। सरकार हर संस्था को एक विभाग की जैसे चलाना चाह रही है। हमने आरटीआई बिल को सलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग की थी, जिसे ठुकरा दिया गया। तीन तलाक और यूएपीए बिल ए कैटिगरी में थे।

Related Articles

Back to top button