राहुल गांधी ने वायनाड से नामांकन भरा, दो किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को अपनी दूसरी संसदीय सीट केरल के वायनाड से नामांकन दाखिल कर दिया। गांधी के साथ उनकी बहन और पूर्वी उत्तर प्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका वाड्रा गांधी मौजूद थीं।इसके बाद गांधी वायनाड में एक रोड शो के लिए खुली जीप में सवार हो गए। उनके साथ कांग्रेस महासचिव ओमान चांडी भी थे।वायनाड केरल के आर्थिक रूप से सबसे पिछड़े इलाकों में से है। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। राहुल जब भी समर्थकों से हाथ मिलाते तब स्थिति और विकट हो रही थी। राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में अपनी पारंपरिक सीट अमेठी तथा वायनाड- दोनों से लड़ रहे हैं।

केरल में 23 अप्रैल को होने जा रहे चुनाव में 20 सांसद चुने जाएंगे।राहुल गांधी ने वायनाड से नामांकन भरा है। प्रियंका गांधी के साथ दो किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया । केरल के वायनाड में राहुल गांधी के रोड शो के दौरान एक हादसा हो गया। यहां एक महिला पत्रकार ट्रक से नीचे गिर गई। तभी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उस पत्रकार की मदद की और उसे एम्बुलेंस में बैठाया। इस हादसे में कई पत्रकार घायल हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button