राष्ट्रपति की ओर से दया याचिका खारिज करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मुकेश सिंह

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप और मर्डर का दोषी मुकेश सिंह ने आज सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका खारिज करने को चुनौती दी है। आपको चारों दोषियों में से एक मुकेश सिंह की दया याचिका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज की थी। मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति की ओर से दया याचिका खारिज करने को मुकेश सिंह के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट इसपर 27 जनवरी को सुनवाई कर सकता है।

गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका खारिज होने के बाद अब फाइल दिल्ली सरकार के पास भेज दी है। मुकेश की दया याचिका राष्ट्रपति के पास भेजने के साथ उसे खारिज करने की भी सिफारिश केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से की गई थी। इस पर अमल करते हुए राष्ट्रपति की ओर यह याचिका खारिज कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button