राम मंदिर पर बोले उद्धव ठाकरे, ‘अगर निर्माण काम आगे नहीं बढ़ा तो फिर जाउंगा अयोध्या’

मुंबई: लोकसभा चुनावों की गहमा गहमी के बीच अयोध्या के राम मंदिर मामले पर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य आगे नहीं बढ़ता है तो वह दोबारा वहां जाएंगे.

शिवसेना के मुखपत्र सामना को दिए गए इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी का यह एक और कार्यकाल होगा. उद्धव ठाकरे ने शिवसेना सांसद संजय राउत के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि वह कांग्रेस फ्री एजेंडे के लिए काम करते हैं.

अयोध्या में ठाकरे ने की थी विशेष पूजा
बता दें कि उद्धव ठाकरे ने नवंबर 2018 में अयोध्या का दौरा किया था. इस दौरे पर उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर के दर्शन किए थे. उद्धव ठाकरे ने कहा था, ‘मैं श्री राम चंद्र का दर्शन करने आया हूं. राम लला और हिन्दुत्व को क्या कभी हम भूल सकते हैं’. ठाकरे ने यह भी कहा था कि वह सोये हुए कुंभकर्ण को जगाने के लिए अयोध्या आए हैं

Related Articles

Back to top button