योगी के कुंभ स्नान पर थरूर ने कहा- संगम में सब नंगे हैं, भाजपा ने किया पलटवार

नई दिल्ली: कुंभ के पवित्र स्नान पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर के एक ट्वीट पर जमकर विवाद हो रहा है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सियासी हमला करने के चक्कर में शशि थरूर ने ऐसी बात बोल दी जिससे कई लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं। थरूर ने अपने ट्वीट में योगी आदित्यनाथ की कुंभ में स्नान करते हुए तस्वीर शेयर की है, और लिखा है कि इस संगम में सभी नंगे है। कांग्रेस सांसद के इस ट्वीट के बाद बीजेपी के नेता भी हमलावर हो गए हैं।गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ और उनकी कैबिनेट के मंत्रियों ने कल संगम तट पर मीटिंग के बाद एक साथ स्नान किया था। इसके बाद शशि थरूर ने योगी आदित्यनाथ की फोटो को ट्वीट करके लिखा, ‘गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं। इस संगम में सब नंगे हैं! जय गंगा मैया की!’ थरूर के इस ट्वीट पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि थरूर को इस पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। वहीं, यूपी के मंत्री मोहसिन रजा ने कांग्रेस नेताओं को गंगा में डुबकी लगाकर अपने पाप के लिए प्रायश्चित करने की नसीहत दी है।थरूर के इस बयान पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री नकवी ने कांग्रेस नेता को गंगा में स्नान की सलाह दी। नकवी ने कहा कि इससे थरूर से जाने-अनजाने में हुए पाप धुल जाएंगे। आपको बता दें कि कुंभ में पवित्र स्नान की बड़ी धार्मिक मान्यता है। मंगलवार को यूपी के सीएम योगी और उनके मंत्रियों ने कुंभ में स्नान किया तो रविवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी संगम पर स्नान किया था।

Related Articles

Back to top button