मायावती ने साधा राहुल गांधी के गरीबों को पैसे के नारे पर निशाना, याद दिलाया इंदिरा गांधी का ‘गरीबी हटाओ’ नारा

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गरीबों के लिए जिस युनिवर्सल बेसिक इनकम के नारे का ऐलान किया है उसपर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने निशाना साधा है और इंदिरा गांधी के समय दिया गया गरीबी हटाओ नारा याद दिलाया है। बसपा ने सवाल उठाते हुए कहा है कि गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी कहीं वैसा ही छलावा और क्रूर मजाक तो नहीं जैसा पूर्व में ‘गरीबी हटाओ’ नारा दिया गया था। मायावती ने भारतीय जनता पार्टी के ‘अच्छे दिन’ नारे को भी इसी तरह का नारा बताया है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस को एक ही थाली का चट्टा-बट्टा कहा है।

बसपा की तरफ से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि देश की जनता अब उस पार्टी पर ही पूरा-पूरा भरोसा और विश्वास करना चाहिए जो बातें कम और काम अधिक करने वाली पार्टी है, जिसका जनहित में काम करने का रिकॉर्ड भी बेहतरीन और शानदार रहा है। बसपा की प्रेस विज्ञप्ति मे कहा गया है कि विश्वसनीयता के मामले में कांग्रेस और भाजपा का रिकॉर्ड ऐसा नहीं है कि जनता उनपर आसानी से भरोसा कर ले, इस संबंध में कुछ फैसले अगर लागू हुए तो वे केवल दिखावटी ही साबित हुए हैं।

Related Articles

Back to top button