मकर संक्रांति पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी कुंभ में स्नान किया

लखनऊ/प्रयागराज। कुंभ में मंगलवार को मकर संक्रांति पर पहला शाही स्नान शुरू हुआ। शाही स्नान के लिए सबसे पहले संगम तट पर श्री पंचायती अखाड़ा महानिवार्णी का जुलूस पहुंचा। अखाड़े के देव भगवान कपिल देव तथा नागा संन्यासियों ने अखाड़े की अगुवाई की। पंचायती अखाड़ा महानिवार्णी ने सबसे पहले डुबकी लगाई। परंपरा के मुताबिक सबसे पहले अखाड़े के भालादेव ने स्नान किया। उसके बाद नागा साधुओं ने फिर आचार्य महामंडलेश्वर और साधु-संतों ने स्नान किया। श्री पंचायती अखाड़ा महानिवार्णी के बाद अटल अखाड़े के संतों ने शाही स्नान किया। दोनों अखाड़ों का स्नान पूरा हो चुका है। दोनों अखाड़ों के संत अपने शिविर की ओर प्रस्थान कर रहे हैं।
-बंदर के बच्चे को साथ लेकर जा रहे शाही स्नान करने जाते हुए स्वामी रामकमल दास वेदांती।
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी कुंभ में स्नान किया ।

Related Articles

Back to top button