Home » भीमा-कोरेगांव मामले में NIA ने दाखिल की चार्जशीट, गौतम नवलखा सहित आरोपियों के नाम

भीमा-कोरेगांव मामले में NIA ने दाखिल की चार्जशीट, गौतम नवलखा सहित आरोपियों के नाम

नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)ने भीमा कोरेगांव मामले में विशेष NIA अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है और चार्जशीट में षडयंत्र के लिए 8 आरोपियों के नाम दिए गए हैं। 8 आरोपियों के नाम इस तरह से हैं, गौतम नवलखा, आनंत तेलदुम्बडे, हनी बाबू, सागर गोरखे, रमेश गईचोर, ज्योती जगताप, फादर स्टैन स्वामी और मिलिंद तेलतुम्बडे।

चार्जशीट में कहा गया है कि दिसंबर 2017 में पुणे के शनिवारवाड़ा में हुए एल्गार परिषद के कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण दिए जिससे महाराष्ट्र के अलग-अलग जातीय वर्गों में शत्रुता बढ़ी और हिंसा हुई जिसमें राज्य की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा। चार्जशीट में कहा गया है कि जांच में पता चला कि प्रतिबंधित सीपीआई के वरिष्ठ नेता एल्गार परिषद के आयोजकों के साथ संपर्क में थे ताकि गैर कानूनि गतिविधियों के जरिए माओवाद और नक्सलवाद की विचारधारा को फैलाया जा सके।

ई-पत्रिका

मनोरंजन

धर्म