भारत बंद : पंजाब में CBSE ने 10वीं-12वीं की परीक्षा टाली, इंटरनेट पर रोक

चंडीगढ़। सुप्रीम कोर्ट की ओर से एससी/एसटी एक्ट 1989 पर दिए गए फैसले के विरोध में आज दलित संगठनों द्वारा भारत बंद है। भारत बंद के चलते सीबीएसई ने पंजाब में 2 अप्रैल को होने वाली कक्षा 10वीं औऱ 12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इस पेपर को बाद में री शेड्यूूल किया जाएगा। सरकार ने परीक्षाएं टालने को लेकर सीबीएसई को एक लेटर जारी किया था, जिसके बाद ये फैसला लिया गया। बताया जा रहा है कि जल्द ही परीक्षा की नई तारीखों का घोषणा होगी। बोर्ड ने देर रात पंजाब में परीक्षा को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि पंजाब सरकार के स्कूली शिक्षा महानिदेशक की ओर से भारत बंद के दौरान कानून और व्यवस्था की समस्याओं और अन्य गड़बडिय़ों की आशंका जताते हुए परीक्षाएं स्थगित करने के लिए अनुरोध पत्र मिला था। साथ ही राज्य सरकार ने स्कूलों को भी बंद रखने का निर्णय लिया है। राज्य के कुछ हिस्सों में संभावित आंदोलन और बाधाओं को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने सोमवार को राज्य भर में सार्वजनिक परिवहन की सेवाएं निलंबित कर दी हैं। भारत बंद के चलते पंजाब में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी। बता दें कि दलित संगठनों ने सोमवार को पूरे भारत में बंद का आह्वान किया है जिसके बाद पंजाब सरकार ने ट्रांसपोर्ट और मोबाइल इंटरनेट जैसी सुविधाएं बंद करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button