भाजपा का मिशन बंगाल, 21 मार्च को अमित शाह जारी करेंगे पार्टी का घोषणापत्र

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अपने चरम पर है। मुख्य मुकाबला भाजपा और सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के बीच मानी जा रही है। हालांकि, लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन ने इस चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया है। इन सबके बीच बड़ी खबर यह है कि गृह मंत्री अमित शाह भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र 21 मार्च को जारी करेंगे। यह जानकारी पश्चिम बंगाल के केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने दी।आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल को लेकर भारतीय जनता पार्टी बेहद ही सक्रिय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा भी यहां जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। 294 सीटों वाली पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनाव 8 चरणों में होंगे जबकि नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button